7 Ways to celebrate diwali with kids ( बच्चों के साथ दिवाली मनाने के ७ तरीके)
दिवाली की छुट्टियाँ शुरू हो गईं है ।
क्या आपके बच्चे दिवाली की छुट्टियों में बोर हो रहे है ?Are your kids getting bored during diwali holidays??
क्या आप बच्चों के साथ दीवाली मनाने के रोचक तरीक़ों के बारे में सोच रहे है ?Are you searching for ways to celebrate diwali with kids ?
तो यह लेख आपके लिए है
Then this post is for you….
दिवाली रोशनी और प्रकाश का त्यौहार है।यह हिंदुओं के प्रमुख त्योहारो में से एक है।
दिवाली मेरे बच्चों का तो पसंदीदा त्योहारों में से एक है । उन्हें इस त्योहार का बहुत इंतजार रहता है ।
आइए जाने दिवाली के पीछे पौराणिक कथा ।
दिवाली क्यू मनाई जाती है ??
बच्चों को भी दिवाली मनाने के पीछे की प्रथा के बारे में पता होना चाहिए । इसलिए उन्हें ये कहानी ज़रूर बताए :
“दीपावली के दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष का वनवास काटकर और रावण को मारकर अयोध्या वापस लौटे थे। उसी दिन कार्तिक महीने की अमावस्या भी थी।
श्रीराम का स्वागत करने के लिए अयोध्या के निवासियों ने घी के दिए जलकर उनका आदर-सत्कार किया था ।
तब से यह दिन हर साल सभी दीपावली के रूप में मनाते हैं। यह त्यौहार दर्शाता है कि कैसे बुराई पर सदैव अच्छाई की जीत होती है।”
आइए देखे बच्चों के साथ किन ७ तरीको से दिवाली मनाई जाए (7 Ways to celebrate diwali with kids) :
1. दिया सजावट (Diya Decoration):
दिवाली के दौरान दिए जलाने की प्रथा है । तो इस प्रथा को क्यू ना बच्चों के लिए दिलचस्प और आनंद दायक बनाया जाए ।
दियों की सजावट करना बच्चों को सिखाए और साथ ही उनके लिए दिवाली रोचक बनाए ।
दियों को रंग बिरंगे ऑइल पेंट, ग्लिटर, और काँच की सहयता से सजाना सिखाए ।
2. दिवाली के मिष्ठान (Diwali Sweets):
कोई भी त्योहार मीठे बिना तो अधूरा होता है, और अगर मिठाई घर की बनी हो तो फिर तो बात ही अलग है ।
इस मोके पर आप बच्चों को अपने साथ मिठाई बनाने में शामिल कर उनके लिए दिवाली को रोचक करने का एक और तरीक़ा अपना सकते है ।
मिठाइयाँ बना के बच्चों से अलग अलग तरीक़ों से गिफ़्ट पैक कर के आप अपने प्रिय जानो को मिठाई उपहार दे सकती है ।
बच्चों को मिठाई तो बहुत अच्छी लगती है, तो मेरे हिसाब से दिवाली का यह कार्यकलाप वो बेहद पसंद करेंगे।
पढ़े : बच्चों के लिए दिवाली पर घर की बनी मिठाइयाँ
3. रंगोली (Rangoli making):
रंग किसे नहीं पसंद होते फिर वो चाहे बड़ा हो या छोटा ।
रंगोली बनाने के रिवाज के बारे में बच्चों को इस दिवाली अवगत कराए।
बच्चों को दिवाली की छुट्टियां को और चित्ताकर्षक बनाने के लिए आप बच्चों को रंगोली शिल्प कला क्लास भी जोईंन करा सकती है ।
रंगोली रंगो से और फूलों से, दोनो प्रकार से बन सकती है।
ख़ासकर के आपकी बेटियों के लिए ये काफ़ी मनभावन कार्य हो सकता है और यक़ीन माने दिवाली वाले दिन बच्चों के हाथ की बनी रंगोली देख आपका दिल ख़ुश होजाएगा ।
4. आकाश कंदील / काग़ज़ की बनी लालटीन (Paper Laterns):
बच्चों को हस्त कला बेहद पसंद होती है । इसलिए बच्चों को इस दिवाली व्यस्त रखने के लिए आप उन्हें दिवाली से सम्बंधित क्राफ़्ट बनाना सिखा सकते है ।
आप उन्हें आकाश कंदील बनाना सिखा सकती है । यह आप अनेक तरीक़े से बनाना सिखा सकती है जैसे डिस्पोज़बल पेपर कप से या रंगीन काग़ज़ से ।
घर की सजावट के लिए आप बच्चों को फूलों का तोरन या मोतियों और नक़ली फूलों से तोरन बनाना भी सिखा सकती है ।
और यक़ीन मानिए बच्चों की मेहनत का प्रतिफल हमेशा अच्छा ही होता है ।
5. घर की सजावट (Home Decorations):
दिवाली भारत में मनाए जाने वाला सबसे बड़ा पर्व है ।
घर की सफ़ाइयो से लेकर उनकी सजावट, हम काफ़ी टाइम पहले से शुरू कर देते है ।
पर ये अकेले जने के बस की बात नहीं इसलिए इस काम में आप अपने बच्चों को शामिल कर सकती है ।
घर के बनाए हुए दियों और आकाश कंदील या रंग बिरंगी रंगोली से वो दिवाली के दिन आपके साथ घर की अच्छी सजावट कर सकते है ।
6. मजेदार खेल (Fun Indoor Games) :
बच्चे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ विभिन्न प्रकार के मजेदार खेल खेलकर दिवाली के त्यौहार का आनंद ले सकते है।
जैसे म्यूज़िकल चेयर, छूपन छुपाई और कई अन्य इनडोर खेल खेल सकते हैं।
दिवाली का उत्सव ख़ुशियाँ लाता है इसलिए आप ख़ुद और बच्चें, प्रियजनों के साथ एक अच्छा समय बिता सकते है।
पढ़े : दिवाली के पटाखों से बच्चों के कान की रक्षा कैसे करे
7. एकों-फ़्रेंड्ली दिवाली (Eco-Friendly Diwali Celebration)
दीपावली रोशनी का त्योहार है । बच्चों को सिखाए की दिवाली पर पटाखे ना फोड़ के सिर्फ़ दीप जला के दिवाली मनाए ।
उन्हें समझाए की पटाखे फोड़ने से किस प्रकार से पर्यावरण और जन हानि होती है , कितना धुँआ और ध्वनि प्रदूषण होता है ।इसलिए पटाखों से दूरी बनाए।
और बच्चों को सिखाए कि कैसे इस बार प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाए।
उपरलिखित दिवाली मनाने के ७ तरीको के साथ अपने बच्चों के साथ दीवाली पर आप मज़े ले सकते है | You and your kids can enjoy with above mentioned ideas on Ways to celebrate diwali with kids.
आशा है ऊपर लिखित बच्चों के साथ दिवाली मनाने के ७ तरीके अपको पसंद आएँगे ….Hope you liked above ideas on Ways to celebrate diwali with kids.
वैसे आप अपने बच्चों के साथ ये दिवाली किस तरह मज़ेदार और आनंद दायक बनाएँगे, हमें बताए । Also tell us How are you celebrating Diwali with kids
साथ ही बताये की ये लेख आपको कितना पसंद आया और अपके लिए कितना सहायक था । Also let us know if you liked our above post on “Ways to celebrate diwali with kids”
आप अधिक अपडेट के लिए हमें हमारे फ़ेसबुक और ट्विटर पेज पे भी फॉलो करना मत भूलिएगा |
प्रातिक्रिया दे