एक बच्चें का नव जीवन एक माँ की ज़िम्मेदारी होती है ।उसकी सारी ज़रूरतें माँ पर निर्भर होती है।
क्यूँकि नवजात बच्चा रो के अपनी तकलीफ़ बताता है, तो ऐसे में बच्चे का रोने-बिलखने-बेचैनी की वजह, उसकी हर तकलीफ़ भी माँ को समझने की कोशिश करनी चाहिए ।
ऐसे में से एक तकलीफ़ जिसमें बच्चा ख़ूब रोता है वह ‘पेट दर्द’ इसलिए आज का विषय ‘बच्चों में होने वाले पेट दर्द’ जिसे अंग्रेज़ी में ‘कॉलिक’ Colic Pain In Babies की जानकारी पर है ।
कॉलिक /पेट दर्द क्या है? What is Colic?
जब एक अन्यथा स्वस्थ बच्चा बेवजह रोता है तो उसे पेट दर्द/मरोड़े की तकलीफ़ हो सकती है ।
कॉलिक /पेट दर्द कोई गंभीर बीमारी नहीं है जिसके बारे में आपको चिंतित होने की आवश्यकता है ।
यदि आपका बच्चा 6 महीने से छोटा है और कम से कम सप्ताह में 3 या अधिक दिनों के लिए 3 या अधिक घंटों के लिए असंगत रूप से लगातार रोता है, तो आपके बच्चा को पेट दर्द होना/कॉलिक होना माना जाता है।
यह दर्द बच्चे के जन्म के बाद दो से तीन हफ़्तों से शुरू होता है और पाँच से छः महीने तक ख़त्म हो जाता है ।
पढ़े : 14 Home Remedies for Heart Burn During Pregnancy (गर्भावस्था के दौरान छाती की जलन दूर करने के घरेलू उपचार)
शिशुओं में कॉलिक /पेट दर्द का क्या कारण है? Causes Of Colic Pain in Babies?
ऐसा कोई विशिष्ट कारण नहीं है जिस की वजह से बच्चे के पेट दर्द होता है। निम्नलिखित कारण हैं जो शिशुओं में कॉलिक पैदा कर सकते हैं:
1. अपरिपक्व पाचन तंत्र :
एक नवजात शिशु का पाचन तंत्र अभी पूरी तरह से विकसित नहीं होता है, जिस की वजह से उसे पेट दर्द की शिकायत रहती है ।
2. गैस्ट्रोइसोफ़ेगल रिफ़्लक्स :
इसमें सिथती में शिशुओं के पेट का एसिड ग्रासनली की ओर ऊपर आता है। इससे शिशुओं को पेट में तेज दर्द होता है।
3. स्तनपान के दौरान गैस का निगलना :
ऐसा माना जाता है की बच्चा स्तनपान करते वक़्त गैस निगल लेता है, जिस से बच्चे को पेट दर्द हो सकता है ।
4. तेजी से हो रहे हार्मोनल परिवर्तन :
शिशु में हो रहे हार्मोनल परिवर्तन भी पेट दर्द का कारण होते है
5. एलर्जी :
कई बार बच्चों को फ़ॉर्मूलॉ वाले दूध से भी ऐलर्जी होती है, जिस से बच्चे को पेट दर्द हो सकता है ।
6. माँ का आहार और जीवन शैली :
माँ के गैस बन ने वाली चीज़ों के खान पान से भी शिशु को पेट दर्द हो सकता है|
अगर मां के कुछ ख़ास चीज़ खाने के बाद शिशु का पेट-दर्द होता है तो मां को वैसी चीजें कुछ समय तक खाने से परहेज़ करना चाहिए|
जैसे हर प्रकार की गोभी, छोले, आलू, बेसन, मूँगफली, अंकुरित, मसाले, तली भूनी चीज़ें इत्यादि खाने से या धूम्रपान करने से ।
शिशुओं में कॉलिक/पेट दर्द के लक्षण : Symtoms and Signs Of Colic Pain in Babies
1. ज़्यादातर बच्चे जिन्हें कॉलिक होता है वह देर दोपहरी या शाम के समय रोते है ।
2. साथ ही जब शिशु को गैस का दर्द होता है तो वो साधारण से ज़्यादा ज़ोर से रोते है और बिलखते है ।
3. उन्हें रुक रुक के पेट दर्द होता है, साथ ही वह रुक रुक कर जब दर्द होता है, तब रोते हैं।
4. शिशु का पेट गैस होने की वजह से एकदम सख़्त और फ़ूला हुआ सा हो जाता है ।
5. शिशुओं में जब कॉलिक होता है तब वह अपनी मुट्ठी को भींचेगा, टाँगो को पेट तक ले जाएगा, और गैस पास करते वक़्त रोएगा या हल्का महसूस करेगा ।
पढ़े : 15 Effective Ways to Reduce Belly Post C Section Delivery (सी–अनुभाग डिलीवरी के बाद पेट को कम करने के 15 तरीके)
कॉलिक/पेट दर्द का घरेलू इलाज : Home Remedies to soothe colic pain in babies
1. डॉक्टर कॉलिक से राहत के लिए बच्चों को कॉलिक ड्राप्स देते है ।
2. घरेलू इलाज जो आप शिशु को कॉलिक से छुटकारा दिलाने के लिए कर सकते है :
• १ ग्लास पानी को उबाल ले और उबलते हुए पानी में १/२ चम्मच सौंफ मिला ले| पानी को १० मिनट तक उबले और फिर ठंडा कर शिशु को २/३ चम्मच कर के शिशु को पिलाए |
• अगर आप के पास सौंफ ना हो तो आप सौंफ की जगह जीरे का इस्तेमाल कर सकती है |
• हींग के चमत्कारी गुण से हम सब वाक़िफ़ है | २/३ पिंच हींग को पानी की कुछ बूँदो को मिला के पेस्ट बना के शिशु के नाभि के आस पास लगाए | यह उपाय छः माह से कम उम्र के शिशुओं के लिए बहुत लाभकारी होता है ।
• दूध पिलाने के बाद अपने बच्चे को डकार दिलाना बहुत ज़रूरी है। दूध पीते वक़्त शिशु बहुत अधिक हवा निगल लेते है। यह हवा पेट में फंस जाती है और तेज पेट दर्द का कारण बनती है।
इसलिए हमेशा बच्चे को स्तनपान कराने के बाद, उसको अपनी गोदी में ले के, पीठ थप थपा के डाकॉर दिलाए |
• व्यायाम एक ओर तरीक़ा जिस से शिशु की गैस निकली जा सकती है: बच्चे को सीधा लेटा के उसकी टांगो को पेट तक लेजा के घुटनो को फ़ोल्ड कर के पेट की तरफ़ हल्का दबाव दे, यह व्यायाम ५-६ बार करने से पेट में जमा गैस निकल जाएगी |
•शिशु की पेट की मसाज़ करने से भी शिशु को राहत मिलती है | नाभि के आस पास किसी भी गुणकारी तेल जैसे सरसों, बादाम, जेतूँन आदि से अपनी उँगलियों से गोल गोल मालिश करे ।
या बच्चे को पेट के बल लेटा के पीठ की मालिश करने से भी राहत मिलती है ।
•उपर्युक्त सभी घरेलू उपचार शिशु के गैस से उत्पन पेट दर्द के लिए प्रभावी हैं, लेकिन आप अपने शिशु के लिए किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।
आशा है कि इन सुझावों home remedies for colic pain in babies से सभी माताओं को मदद मिलेगी |
क्या आप के नन्हें शिशु को भी पेट दर्द की शिकायत है ? Does your baby also has colic pain?
क्या आपके पास कोई उपाय है जिस से शिशुओं का पेट दर्द कम करने में मदद मिलती है?Do you have any Home remedies for colic pain in babies?
टिप्पणियों में मेरे साथ साझा करें |
पढ़े :9 Immunity Boosting Foods for Kids during Cold & Flu Season (बच्चों की रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने के लिए ९ खाद्य पदार्थ)
आशा करते है आपको आज का लेख पसंद आया होगा|
हमारे लेख नियमिल अपने मेलबॉक्स में पाने के लिए जच्चा और बच्चा का न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करे|
आप अधिक अपडेट के लिए हमें हमारे फ़ेसबुक और ट्विटर पेज पे भी फॉलो करना मत भूलिएगा |
प्रातिक्रिया दे